भभुआ, जून 5 -- अधौरा। भीषण गर्मी के बीच भू-जलस्तर खिसकने के कारण कई चापाकल बंद हो गए हैं, जिसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों के बीच पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अधौरा, ताला, सरईनार, बड़गांव खुर्द, सड़की आदि गांवों के कई चापाकल बंद पड़े हैं। हालांकि सूत्र बताते हैं चापाकलों की मरम्मत के लिए पीएचईडी का दल गांव-गांव में पहुंच रहा है। रिमझिम बारिश से शहर में सुहाना हुआ मौसम भभुआ। शहर में गुरुवार को हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बन गया, जिससे दोपहर बाद लोगों ने राहत महसूस की। हवा में भी नमी महसूस की गई। पेड़ की छाया में थकान मिटानेवाले मरीज गुरुवार को रूक नहीं रहे थे। हालांकि बाजार करने आए लोगों को कीचड़ का सामना करना पड़ा। गलियों में जमी धूल भी कीचड़ बन गई। फोटो- 05 जून भभुआ- 19 कैप्शन- रिमझिम बारिश होने के बाद गुरुवार को छतरी ओढ़...