सहरसा, जून 14 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। गत कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र में चल रहे लू एवं भीषण गर्मी से आमलोग परेशान हैं। जानलेवा गर्मी के कारण सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्ग पर लोगों की आवाजाही काफी नगण्य रहती है। पंचगछिया पीएचसी में सर्दी खांसी सहित बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पीएचसी प्रभारी डा. दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि इस तेज धूप में आवश्यक कार्य पड़ने पर ही दोपहर में घर से निकलने की सलाह दी गई है। घर से निकलते वक्त पानी और ओआरएस पीने की सलाह देते हुये अपने स्तर से सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। लू लगने या तेज बुखार होने पर चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी गई। इस उमस भरी गर्मी में प्रखंड क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था बनी हुई है। बार-बार ट्रीप पड़ने और घंटों बिजली सेवा ठप होने से उपभोक्ता सहित आमलोग परेशान...