शिमला, जून 11 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश इन दिनों जबरदस्त गर्मी की चपेट में है। मैदानों से लेकर पहाड़ों तक तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर रखा है। राज्य के मैदानी जिलों में लू जैसे हालात बन गए हैं जबकि पहाड़ी पर्यटन स्थलों में भी गर्मी का असर सामान्य से कहीं अधिक महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। सबसे अधिक तापमान ऊना में रिकॉर्ड किया गया, जहां मंगलवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। भीषण गर्मी का यह दौर राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी साफ महसूस किया जा रहा है। शिमला, मनाली, डल्हौजी और केलंग जैसे हिल स्टेशनों पर भी तापमान सामान्य से कहीं अधिक ...