गंगापार, मई 19 -- बदलते मौसम के कारण गर्मी अपने चरम पर है। लू की स्थिति ने आमजन को परेशान कर रखा है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है और ऐसे में लापरवाही भारी पड़ सकती है। लू यानी हीटवेव शरीर की आंतरिक तापमान नियंत्रक प्रणाली को प्रभावित करती है और यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती है। एसआरएन के डा संतोष सिंह ने बताया कि हीटवेव से बचाव के लिए घर से बाहर आवश्यकता पड़ने पर ही निकलें। हीटवेव (लू) घातक है, जिसमें शरीर का तापमान अचानक बढ़ जाता है और शरीर उसे नियंत्रित नहीं कर पाता। बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, हृदय रोगियों और खेतों, सड़कों या खुले स्थानों में काम करने वाले लोगों को इसका सबसे अधिक खतरा होता है। यदि किसी को लू लगने की आशंका हो तो उसे तुरंत ठंडी जगह ले जाएं। ठंडे पानी की पट्टियां लगाएं और तरल पेय पदार्थ दें। स्थिति गंभी...