बाराबंकी, जुलाई 9 -- बाराबंकी। भीषण उमस व गर्मी से जनजीवन बेहाल है। इस दौरान हो रही अघोषित बिजली कटौती भी मुसीबत बन गई है। मसौली संवाद के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र मसौली को चन्दौली से आने वाली 33 केवी विद्युत लाइन का केबिल बक्सा दहेजिया गांव के निकट सोमवार की शाम करीब चार बजे दंग गया था। जिसका मरम्मत कार्य शुरू किया गया लेकिन उसमें समय लगाने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर रामनगर को जानें वाली 33 केवी से मसौली उपकेन्द्र को जोड़ा गया। सोमवार की शाम करीब सात बजे बिजली सप्लाई चालू की गई। परन्तु बिजली इतनी लो-वोल्टेज थी कि पंखा चलना दूभर था घरों के टिल्लू पम्प पानी नहीं चढ़ा रहे थे। उल्टे बार-बार बिजली की कटौती लोगों के लिए परेशानी बन गई है। उपकेन्द्र मसौली के टाउन के लिए उपकेन्द्र परिसर में रखा 400 केवी ट्रांसफार्मर का केबिल सोमवार की रात करी...