चतरा, सितम्बर 10 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग थाना क्षेत्र के मंधनिया पंचायत अंतर्गत कोड़रा टाड़ गांव में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक लगी भीषण आग ने दशरथ गंझू पिता मंगर गंझू का पूरा घर तबाह कर दिया। इस अग्निकांड में घर में रखा नगद 75 हजार रुपये, सोने-चांदी के गहने, अनाज, कपड़े तथा जरूरत के कागजात पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना के समय दशरथ गंझू खेत में काम करने गया था, और बच्चे स्कूल में थे। उसी दौरान गांव के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा और उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही दशरथ गंझू घर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर आग इतनी तेज थी कि घर की कोई भी चीज नहीं बचाई जा सकी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना से पूरा परिवार बेघर ...