बहराइच, अप्रैल 30 -- बहराइच, संवाददाता। तहसील मिहींपुरवा के थाना सुजौली अंतर्गत रमपुरवा गांव में सोमवार को शाम लगभग 4 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लालमती पत्नी धीरन तथा सोनपती पत्नी धर्मराज के फूस से बने आवासों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक दोनों झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। ग्राम प्रधान विनोद कुमार की ओर से इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हल्का लेखपाल रवि वर्मा और लेखपाल अरुण कुमार ने ग्राम प्रधान के साथ मौके का निरीक्षण किया और अग्निपीड़ितों को तत्काल तात्कालिक राहत सामग्री उपलब्ध कराई। लेखपाल रवि वर्मा ने बताया कि आग से हुए नुकसान का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और रिपोर्ट तैयार कर उप जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जा ...