दुमका, दिसम्बर 12 -- रानेश्वर। मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल गांव के कामार पड़ा में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घरों में रखे अनाज, कपड़े और नगदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य ने स्थल पर पहुंचकर अग्निपीड़ितों की स्थिति का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...