मधेपुरा, फरवरी 18 -- आलमनगर, एक संवाददाता। सिंहार पंचायत के मधेली गांव में रविवार की रात भीषण आग लगने से सात घर और सामान जल कर राख हो गया। घर और सामान जलने से करीब 25 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगलगी से प्रभावित परिवरों को प्रशासन की ओर से आपदा मद से 12- 12 हजार रुपये के चेक और पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराया गया। अलाव से निकली चिंगारी आग घरों में आग लगने का कारण माना जा रहा है। बताया गया कि रविवार की रात करीब नौ बजे विजुल पासवान के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घर के लोग अपनी जान बचा कर बाहर निकल गए। उन्होंने घर से सामान बाहर निकालने को मौका नहीं मिल सका। गांव में अफरा- तफरी की स्थिति बन गयी। ग्रामीण तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए। लेकिन भीषण आग ने एक के बाद एक कई घरों को अपनी चपेट...