मधेपुरा, फरवरी 10 -- आलमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के कुंजौड़ी पंचायत के जगदीशपुर गांव में शनिवार की देर रात भीषण आग लगने से 13 घर जलकर राख हो गया। घर व सामान जलने से करीब 30 लाख रुपये से अधिक की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया गया कि जगदीशपुर गांव के लोग शनिवार की देर रात लोग अपने घरों में सो रहे थे। इसी बीच रात करीब साढ़े 12 बजे दिलीप मिस्त्री के घर में अचानक आग लग गई। घर में आग लगने का पता चलते ही परिवार के लोगों में अफरा- तफरी मच गयी। शोर मचाते हुए परिवार के लोग घर से बाहर निकलने लगे। आग की लपटे उठने के कारण प्रभावित परिवार को सामान निकालने का मौका नहीं मिल सका। इस बीच आस- पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। लोग तत्परता दिखाते हुए आग बुझ...