मऊ, मार्च 11 -- मऊ। बड़रांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भीरा में लगभग सात हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल की दरकार है। हर घर नल योजना के तहत लाखों की लागत से निर्मित ओवरहेड टैंक के पांच साल बाद भी चालू नहीं होने से ग्रामीणों के मंसूबे पर पानी फिर रहा है। साथ ही जलनिकासी के लिए बनी आधी-अधूरी नाली से गांव में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। वहीं, आबादी के नजदीक जमा कूड़े से ग्रामीणों के बीच संक्रामक बीमारियों का भी डर बना रहता है। ग्राम पंचायत भीरा के बुधनारी, मुसहरिया, जरलहिया गांव में लगभग सात हजार की आबादी निवास करती है। इनमें से 4300 मतदाता हैं, जो सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग भी करते हैं। इस बीच गांव के अधिकतर पुरवों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मु...