लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- ग्राम कलंदरपुर में आयोजित स्व. रघुराज सिंह स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया, जिनमें खेल के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजन युवाओं को प्रोत्साहन देंगे और गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता में करनपुर बी, लखीमपुर, संसारपुर, अन्देश नगर, गणेशपुर, करनपुर ए, लखीमपुर डीटीएस, लखनऊ, शाहजहांपुर, रायपुर, मूड़ा सरकटा, सियाथू, गणेशपुर ए,खानपुर, मलुकापुर, करौंदा, निपनिया, झाऊपुर,भीरा, छात्रावास-खीरी की टीमों ने भाग लिया। भीरा की टीम विजेता रही जबकि करनपुर ए टीम उप विजेता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...