भागलपुर, जनवरी 4 -- प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत वार्ड एक तरैटा में बोरिंग में आई खराबी के कारण इस बोरिंग से जुड़े लोग पेयजल से वंचित हो रहे हैं। यहां सरकारी चापानल है जो खराब पड़ा है। ऐसे में यहां की जनता की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण कहते हैं कि 28 दिसंबर 2025 को बंद हुई पेयजलापूर्ती व्यवस्था आज तक चालू नहीं हो सकी है। हालात जस के तस बने हुए हैं। कई दिनों से पानी की सप्लाई ठप है, जिसके कारण महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि वार्ड एक तरैटा में लगे बोरिंग का मोटर नीचे गिर गया है। जिसे निकालने के लिए काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...