मिर्जापुर, जनवरी 29 -- जिगना। भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विजयपुर ब्लॉक मुख्यालय पर पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया और अपनी 30 सूत्री मांगों का पत्र बीडीओ रामपाल को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने पब्लिक स्कूलों में अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली, ड्रेस, किताबों और वाहन सुविधाओं के नाम पर हो रहे शोषण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इसके साथ ही परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों से केवल शैक्षिक कार्य ही कराने का आग्रह किया गया ताकि वे अन्य कार्यों में व्यस्त न रहें और बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए। इसके अलावा भीम सेना ने क्षेत्र के दलित बस्तियों जैसे गौरा-परमानपुर, रैपुरी, रन्नोपट्टी आदि गांवों में पक्की नालियों और इंटरलॉकिंग खड़ंजों के निर्माण की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इन गांवों में आधारभूत सुविधाओं की भारी कमी है और दलित समु...