पटना, दिसम्बर 2 -- भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राज्यसभा सदस्य डॉ. भीम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें हार्दिक बधाई और भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। डॉ. सिंह ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि प्रेम कुमार एक अनुभवी नेता हैं। आशा है कि वे इस दायित्व को पूरी सक्षमता के साथ निभाएंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि उनके अध्यक्ष और डॉ. प्रमोद कुमार के मंत्री बनने पर राज्य में और खासकर चंद्रवंशी समाज में हर्ष का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...