बिहारशरीफ, जून 22 -- भीम समागम संकल्प को लेकर लोजपा की बैठक अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास रविवार को लोजपा की बैठक हुई। बैठक में भीम समागम संकल्प कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि 29 जून को राजगीर समागम के माध्यम से एकजुटता का शंखनाद किया जाएगा। यह कार्यक्रम बहुजन समाज की शक्ति व एकजुटता का परिचायक होगा। उन्होंने कहा कि उनके नेता चिराग पासवान की आवाज आज देश और दुनिया में गूंज रही है। बहुजन हितों की रक्षा के लिए संगठित होना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान और...