बेगुसराय, अप्रैल 28 -- नावकोठी। प्रखंड मुख्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में अधिकारियों तथा विकास मित्रों की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। इसमें 30 अप्रैल को चार पंचायत में होने वाले भीम सेवा शिविर की तैयारी की समीक्षा की गयी। शिविर के पूर्व आये आवेदन को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस शिविर के सफल क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा वरीय अधिकारी से की जाएगी। मौके पर मुकेश कुमार, चंदन मोची, रानी देवी, विदुषी भारती, पूनम कुमारी, मधुमाला कुमारी, इंदु कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...