कटिहार, जून 27 -- कटिहार, निज संवाददाता हृदय गंज स्थित पार्टी कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी (रा) की बैठक में नालंदा के राजगीर में प्रस्तावित बहुजन भीम संकल्प समागम के आयोजन को सफल बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संगीता देवी और संचालन रोहन कुमार ने किया। बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की और कई लोगों को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई। जिला अध्यक्ष ने बताया कि 29 जून को संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य दलित, पिछड़ा, महादलित और बहुजन समाज को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम की अगुवाई केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करेंगे। कटिहार से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय किया गया। अशोक यादव एवं सविता देवी को कदवा प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया गया...