बुलंदशहर, मई 13 -- भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदनपाल गौतम ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कहा कि गौतम बुद्ध ने पूरे संसार में करुणा मैत्री का संदेश दिया। सभी को एक सूत्र में बांधा। तथागत बुद्ध भारत में पैदा हुए विश्व के देश बुद्ध को मानते हैं उनके विचारों पर चलते हैं। आज बिहार में बुद्ध विहार पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, इसे रोका जाए। कहा कि जो लोग संविधान का विरोध करते हैं उन पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मौके पर लता गौतम, रमेश चंद, सुभाष चंद, दिनेश कुमार, अभिषेक गौतम, डॉ. सुदेश कुमार, आशुतोष गौतम आदि उपस्थित रहे। गांव किर्रा में सुनील प्रधान के भंडारे का उदघाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...