हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी। भीम पावर संगठन उत्तराखंड का विभिन्न मांगों को लेकर एडवोकेट धरमवीर शासक के नेतृत्व में छठे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने राज्य सरकार और नगर निगम पर दलित एवं मलिन बस्ती के लोगों की मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। पार्षद धरमवीर ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल की जाएगी। प्रमुख मांगों में वार्ड 14 में पार्क, विवाह हॉल का निर्माण, गौशाला में लापरवाही रोकने, सफाई कर्मचारियों का मानदेय Rs.21 हजार करने, पार्षद निधि लागू करने, और नशे के कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाने की मांग शामिल है। इस मौके पर मुनि राज, रामनारायण हबुरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...