हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। भीम पावर संगठन उत्तराखंड का विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना रविवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्षद एडवोकेट धरमवीर शासक ने कहा कि उन्हें सैकड़ों लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार और नगर निगम ने जल्द उनकी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा। संगठन की प्रमुख मांगों में वार्ड-14 में बुजुर्गों के लिए पार्क और विवाह हॉल बनाना, सफाई कर्मचारियों का मानदेय 21 हजार करना, पार्षद निधि लागू करना और स्मैक पर पूर्ण अंकुश लगाना शामिल है। इस दौरान मुनि राज, रामनारायण हबुरा, जयमल भारती आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...