आगरा, दिसम्बर 1 -- दौरेठा के भीम नगरी मैदान में कचरा पड़ना बंद नहीं हुआ है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम, सीडीओ कार्यालय तक शिकायत की है, लेकिन इस समस्या का स्थायी हल नहीं हो पाया है। पिछले दिनों लोगों ने इस मामले में पंचायत की थी। क्षेत्रीय निवासी अचल शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले बिचपुरी ब्लाक की टीम आई थी। नगर निगम के लोगों ने यहां निरीक्षण किया, लेकिन समस्या जस की तस है। उन्होंने एडीओ बिचपुरी को पत्र लिखकर सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...