हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भीम आर्मी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के लिए सोमवार को तैयारी बैठक का आयोजन किया। गोलछा कंपाउड कार्यालय में हुई बैठक में कार्यक्रम के आयोजन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि संविधान दिवस पर शहर में पैदल जुलूस के साथ ही बुद्धपार्क में सभा कर मौलिक अधिकारों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जीआर टम्टा, दीपक चनियाल, नफीस अहमद खान, आरपी गंगोला, शंकर लाल, सुंदरलाल बौद्ध, हरिप्रसाद लोहिया, पीआर टम्टा, महेश चंद्र आर्य, हरीश लोधी, संजय कुमार टम्टा, आरआर आर्य, प्रेम राम, बालकिशन राम, हरिराम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...