बोकारो, मई 31 -- तेनुघाट। भीम आर्मी बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास के नेतृत्व में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा से उनके आवास तेनुघाट में मिला गया एवं उनको शॉल एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष ने बेरमो अनुमंडल के कई प्रखंडों के ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए समाधान की मांग रखी। एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए। मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष ललन राम, आजाद समाज पार्टी जिला प्रभारी सह भीम आर्मी गोमिया प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार, चन्द्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार, कसमार प्रखंड अध्यक्ष रामू घांसी, बोकारो जिला कार्यसमिति सदस्य प्रकाश तुरी, फुसरो नगर परिषद् समिति अध्यक्ष नकुल रविदास, प्रभारी शैलेश घांसी, धीरज घांसी, पांडे रविदास, रंजीत कौल, राजन कुमार, बासुदेव घांसी, सारो मंडल, धर्मशीला देवी, छोटू महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्...