बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। भीम आर्मी सुप्रीमो व सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण पर किसी व्यक्ति ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल की। इसकी भनक लगते ही लोगों में नाराजगी बढ़ गई। हुजूरपुर थाने में तैनात दरोगा ने इसे गंभीरता से लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। किसी को नामजद नही कराया गया है। हुजूरपुर थाने में तैनात दरोगा शिव वचन सिंह सिसौदिया, सिपाही सोनू गौड़ रविवार शाम गश्त पर निकले थे। उन्हे भनक लगी कि किसी ने व्हाटस एप पर भीम आर्मी सुप्रीमो व सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण पर अभद्र, अशालीन टिप्पणी की है। जिससे लोगों में नाराजगी है। उन्होंने तत्काल थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। किसी को नामजद नही कराया गया है। तहकीकात चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...