रुडकी, जुलाई 8 -- भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तेज प्रताप सैनी पर मंगलवार को किसी ने जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने हमले को लेकर पुलिस को लिखित में तहरीर ही है। आरोप है कि वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे तभी सामने से आई एक कार रुकी। उसमें से चार हमलावर निकले और उनपर जान से मारने की नीयत से हमला कर फरार हो गए। इस घटना के बाद तेज प्रताप अपने समर्थकों के साथ सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दो दिन पहले भी सैनी आश्रम हरिद्वार में एक बैठक के दौरान तेजप्रताप सैनी पर हमला किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...