सहारनपुर, मई 7 -- छुटमलपुर मंगलवार को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने करीब आधा घंटा टोल फ्री भी कराया। मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव चमारीखेड़ा निवासी मनीष ने टोल प्लाजा पर अपना पहचान पत्र दिखाते हुए टोल फ्री करने की बात की तो टोलकर्मियों ने भीम आर्मी के कार्ड को अमान्य बताते हुए टोल फ्री करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। मनीष ने घटना की जानकारी भीम आर्मी पदाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष भीम आर्मी प्रवीण गौतम, आसपा के संरक्षक सतीश रावत, फिरोज खान, राजन गौतम, सचिन खुराना, अक्षय,आरिफ राणा,सचिन देव, विधानसभा प्रभारी गुलजार मलिक, मांगेराम, प्रवेश कश्यप, दीपक मौर्य, अरविंद वाल्मीकि, गीता देवी आदि ...