लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- कस्बा में दलित पैंथर संगठन और भीम आर्मी गुट के सदस्यों ने सरकार की नीतियों और जेबीगंज में पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर अंबेडकर पार्क में बैठक कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को दलित पैंथर के जिला अध्यक्ष और भीम आर्मी के सदस्यों ने बड़ी संख्या में अंबेडकर पहुंच कर प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की और संगठन को मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं पुलिस द्वारा जंग बहादुरगंज में मृतक के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने का विरोध जताया गया है। प्रशासन द्वारा धारा 144 प्रभावित होने के चलते नगर में चप्पे चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिस वाले तैनात किया गया था। जिसके चलते पुलिस प्रशासन से तीखी नोंकझोंक हुई है। मौके पर पहुंचकर एसडीएम ज्ञापन लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया...