मधुबनी, फरवरी 25 -- मधुबनी, एक संवाददाता । राम कृष्ण महाविद्यालय में सोमवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं आंबेडकर पार्क का उद्घाटन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अनिल कुमार मंडल ने की। कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर भारतीय समाज के एक महान युगपुरुष थे, जिन्होंने सामाजिक समानता और न्याय की स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विचारधारा केवल संविधान निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि वह हमें शिक्षित, संगठित और संघर्षरत रहने की प्रेरणा देते हैं। उनकी प्रतिमा केवल एक मूर्ति नहीं है, बल्कि यह हमें उनके आदर्शों को अप...