चंदौली, दिसम्बर 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल सभागार में सोमवार को भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका नमन किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्जवल आनंद सहित अधिकारियों तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...