हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- भीमताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल भीमताल की ओर से गुरुवार को गरीब परिवारों के लिए कपड़ों का सेवा केंद्र खोला गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निर्वाचन अधिकारी रामपाल सिंह गंगोला, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण पटवाल ने किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी ने कहा कपड़ों का सेवा केंद्र खोलकर जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े देना उद्देश्य है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला युवा मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष पंकज उप्रेती, पवन जोशी, आशा उप्रेती, रविंद्र टम्टा, सूरज मेहरा, कुर्बान अली, कमल जोशी, सुशील थापा, असलम खान सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...