नैनीताल, सितम्बर 15 -- भवाली। भीमताल रोड पर कलमठ बंद होने से लोग परेशान हैं। उन्होंने समस्या के समाधान को डीएम वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपकर कलमठ खोलने की मांग की है। ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि जार्ज होटल से लेकर फरसौली तक कई कलमठ व नालियां बंद हैं। कुछ ऊपर की ओर बंद हैं, जबकि दूसरी ओर पानी की निकासी के रास्ते पर लोगों ने अतिक्रमण किया है। जिससे पानी घरों में घुस रहा है और खेतों को भी नुकसान पहुंच रहा है। सुनील ने चेतावनी दी कि यदि पानी की निकासी की व्यवस्था सही नहीं की गई, तो जनहानि होने का खतरा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...