हल्द्वानी, दिसम्बर 23 -- भीमताल। नगर के मिनी स्टेडियम में आयोजित माल्टा महोत्सव का विधायक राम सिंह कैड़ा ने उद्घाटन किया। विधायक कैड़ा ने कहा सरकार माल्टा महोत्सव का आयोजन हर जनपद में किया जा रहा है। माल्टा आधारित उत्पादों के प्रचार प्रसार और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा ने कहा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया है। कहा की महोत्सव से ही किसानों को स्थानीय लोगों ने 5 से 10 किलो से अधिक माल्टा का आर्डर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...