नैनीताल, अगस्त 4 -- भवाली, संवाददाता। भीमताल क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में पढ़ाई कर रही 18 वर्षीय छात्रा ने बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना बुधवार की है, जब छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला था। इसे संदिग्ध माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में खुलासा करते हुए कहा है, कि छात्रा ने वास्तव में फांसी लगाई थी। जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी वाश्वी तोमर यहां भीमताल से बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव बरामद किया गया। साथी छात्रों की ओर से सूचना मिलने पर उसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। सा...