हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में भीमताल ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 बालक, अंडर-19 बालिका, अंडर-17 बालिका और अंडर-14 बालक वर्ग में खिताब अपने नाम किया। वहीं, अंडर-14 बालिका वर्ग में हल्द्वानी ब्लॉक विजेता रहा। ओवरऑल चैंपियन भीमताल ब्लॉक रहा। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी 22 सितंबर से हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान जिला खेल समन्वयक राहुल पवार, मनीष पवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...