नैनीताल, जून 7 -- भीमताल, संवाददाता। भीमताल झील किनारे शनिवार सुबह एक अज्ञात महिला पर्यटक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह घूमने निकले लोगों ने शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हालांकि पुलिस को यूपी के पर्यटकों पर संदेह है, जिसकी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे झील किनारे एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर शिनाख्त न होने पर शव मोर्चरी भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि शुक्रवार को यूपी के दो पर्यटक भीमताल घूमने पहुंचे थे। उन्होंने तल्लीताल क्षेत्र के एक होटल में कमरा लिया था। देर रात करीब दो बजे दोनों होटल से बाहर घूमने निकले। दोनों भीमताल-हल्द्वानी मार्ग और बाद में डांठ मार्ग की ओर टहलते देखे गए। इसके...