नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल। उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में जंगलिया गांव (भीमताल) नैनीताल स्थित अरुणोदय होम स्टे को उत्तराखंड में सर्वोच्च स्थान मिला। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से होम स्टे के संचालक उमंग वासुदेवा को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने वासुदेव को स्मृति चिह्न और 21000 रुपए का चेक प्रदान किया। पर्यटक विभाग की ओर से जिला स्तर पर होमस्टे का चयन किया गया था। यहां विधायक खजान दास, सविता कपूर, बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव अभिषेक रुहेला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...