हल्द्वानी, अप्रैल 13 -- भीमताल। भीमताल के मल्लीताल बाजार, डाट, बाईपास सहित विकास भवन, गोरखपुर में रविवार को पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही के चलते जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ा। वीकेंड के चलते बड़ी तादाद में पर्यटक भीमताल सहित आस पास के क्षेत्रों में पहुंचे। वहीं भीमताल के बाईपास में चल रहे नहर कवरिंग के कार्य से कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं भीमताल ब्लॉक रोड में भी शाम के समय लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने खुद जाम खुलवाया। वहीं पुलिस प्रशासन को जाम को खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...