हल्द्वानी, मई 21 -- भीमताल। भीमताल, धारी, रामगढ़ और ओखलकांडा में बुधवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का काफी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से गेहूं, मटर आदि की फसलें बर्बाद हो गई। वहीं ब्लॉक रोड की नालियां चोक होने से जलभराव हो गया। जिससे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारी धन सिंह राणा ने बताया कि कई बार नालियों की सफाई करने की मांग की। कहा कि बरसात का पानी दुकानों में घुसने से सामान खराब हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...