हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- नगर निगम ने बुधवार को भीमगोड़ा के रामलीला भवन पर कब्जे की कार्रवाई टाल दी क्योंकि टीम को भवन के अंदर शादी समारोह आयोजित होता मिला। नगर निगम में लम्बे समय से रामलीला भवन के कमरों को अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को निगम की टीम भवन पर पहुंची थी। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि रामलीला भवन में पांच दिसंबर तक विवाह समारोह तय हैं, इसके कारण मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर कार्रवाई कुछ दिन के लिए स्थगित कर दी है। उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को भवन के सभी कमरों पर कब्जा कर अपने ताले लगा दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...