प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला का रेला इतना बढ़ रहा है कि भीड़ के कारण बुजुर्ग और महिलाओं की हालत बिगड़ने लग रही है। कइयों को बीपी तो किसी की सांस फूलने पर रेलवे की टीम ने इलाज किया। सोमवार को रामबाग रेलवे स्टेशन पर एक महिला को तेज बुखार की शिकायत हुई तो उसे लेकर जाकर इलाज कराया गया। रविवार की ही बात करें तो प्रयागराज जंक्शन परिसर में तबीयत खराब होने की वजह से 726 यात्रियों को ऑब्जरवेशन रूम में लाया गया। ज्यादातर यात्रियों को बीपी और सांस फूलने की समस्या थी। कइयों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकि कुछ को कॉल्विन रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...