हरिद्वार, जुलाई 18 -- धर्मनगरी में शुक्रवार को रोडवेज बसों का संचालन अस्थाई बस स्टैंड से शुरू हो गया। देहरादून और नजीबाबाद से आने वाले बसों के अड्डों को ही शिफ्ट किया गया है। अभी दो बस अड्डों को शिफ्ट किया गया है, जबकि भीड़ अधिक बढ़ने पर ऋषिकुल पर बस अड्डे को शिफ्ट कर दिया जाएगा। मालूम हो कि हरिद्वार बस स्टेड को तीन स्थानों पर स्थानांतरित करने की योजना थी, अभी दो को ही शिफ्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...