गंगापार, फरवरी 24 -- महाकुम्भ मेला जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण हाईवे पर यातायात व्यवस्था में कई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं। सोमवार को एमपी बार्डर में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। रुक रुककर प्रयागराज आ रहे वाहनों के कारण गौहनिया ओवर ब्रिज के ऊपर और नीचे वाहनों की धीमी गति से चलने के कारण हाईवे पर एक बार फिर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। रविवार की रात प्रयागराज में भीड़ कम होने के बाद एमपी बार्डर से सोमवार को तड़के हाईवे पर यातायात को खोल दिया गया। इससे पहले रुके हुए सभी वाहन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। दिनभर वाहनों का दबाव बना रहा, लेकिन दोपहर बाद गौहनिया चौराहे की स्थिति सामान्य हो गई। शाम होने के पहले प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या एक बार फिर बढ गई। जिससे हजारों वाहनों की लाइन लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...