सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हरिबंधनपुर गांव में एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पिटाई कर दी। युवक के चेहरे और हाथ में चोटें आईं हैं। पीड़ित युवक ने मंगलवार को थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित युवक हर्षित ने बताया कि वह बलरामपुर जनपद के मोहल्ला गोविंद बाग निकट पुरानी मस्जिद का रहने वाला है। वह त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हरिबंधनपुर गांव निवासी अरमान के यहां रहकर काम करने आया था। सोमवार की रात चोर समझकर गांव के लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे मारा पीटा। थानाध्यक्ष रामदेव ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...