भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर। दीवाली और छठ में भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सोमवार को होल्डिंग एरिया का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। बीस फीट लंबा और नो फीट चौड़ा होल्डिंग एरिया में यात्रियों को बैठने के लिए दो सौ कुर्सी लगाया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई है। इसकी सीधी मॉनिटरिंग मालदा से एडीआरएम के द्वारा की जा रही है। भीड़ बढ़ने पर प्रतिदिन मालदा से रेलवे के एक वरीय अधिकारी आकर स्टेशन पर रात्रि विश्राम करेंगे। आरपीएफ और जीआरपी की टीम को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। होल्डिंग एरिया में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन 19 हजार से अधिक टिकट कट रहे है।

हिंदी ह...