भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 20 मीटर लंबा व नौ मीटर चौड़ा अस्थायी वेटिंग हॉल है। इसमें दो सौ लोगों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाएगी। दीपावली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों के साथ ही भागलपुर स्टेशन पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अभी से तैयारी में जुट गया है। दीपावली और छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित देश के विभिन्न स्थानों से प्रवासी पर्व मनाने अपने घर आते हैं। इनकी करीब 90 प्रतिशत संख्या ट्रेन से आने वाले की होगी। त्योहार समाप्त होने के बाद काम पर वापस भी जाएंगे। क्राउड मैनेजमेंट के तहत रेलवे इस बार भी सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी वेटिंग हॉल बनाएगा। जिसमें यात्रियों को रोका जा सके। रेलवे क...