एटा, अगस्त 14 -- खाद लेने गई भीड़ को अनियंत्रित होने पर भीड़ को सिपाही का पीटते हुए वीडियो वायरल हो गया। हालांकि वीडियो एक दिन पुराना है और शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वायरल वीडियो रिजोर थाना क्षेत्र के निधौली खुर्द स्थित केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी केंद्र का बताया जा रहा है। खाद लेने पहुंचे किसानों की लंबी लाइन लगी हुई और लाइन के दौरा आपस में धक्का-मुक्की हो रही है। वायरल वीडियो में एक सिपाही भीड को नियंत्रित करते समय संटी से पीट रहा है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएचओ रिजोर आरके सिंह ने बताया कि सचिव ने कॉल करके बुलाया था। भीड़ काफी है महिलाओं के साथ भी धक्का मुक्की कर रहे है। इसके बाद पुलिस पहुंची थी। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी की जाएगी। हालांकि हि...