लखनऊ, अक्टूबर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। छठ महापर्व पर अपने घर जा रहे लोग ट्रेन में उमड़ रही भारी भीड़ से परेशान तो चल रही रहे हैं, ऊपर से गंदगी और शौचालयों में पानी न होने से उनकी यात्रा और कष्टकारी हो रही है। घंटों देरी से चल रही ट्रेनों के कारण उनका पर्व पर समय से घर पहुंचने को लेकर भी संशय बना हुआ है। राप्तीसागर से गोरखपुर जा रहे अजय कुमार ने रेल मंत्रालय के एक्स पर पोस्ट की शिकायत में बताया कि एसी टू के कोच नंबर ए-1 और ए-2 में पानी ही नहीं है। वॉश बेसिन और शौचालय में घंटों से पानी नहीं है। शौचालय गंदा है। दिल्ली से बरौनी एक्सप्रेस से बिहार जा रहे जीतू मिश्रा ने भी बी-7 कोच में पानी न होने पर नाराजगी जताई। रेलवे को शिकायत में कहा कि एक तो भारी भीड़, ऊपर से शौचालय और वॉश बेसिन में पानी नहीं, यात्रियों को बहुत दिक्कत हो रही है। कहा क...