प्रयागराज, फरवरी 16 -- श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन रविवार को भी नहीं खुला। इसे 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाकुम्भ पर्व के बाद 27 फरवरी से संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को हर स्नान पर्व से पहले बंद कर दिया जाता था। भीड़ नियंत्रण के लिए ऐसा किया जाता था लेकिन बीते रविवार को बिना किसी स्नान पर्व के इतनी भीड़ स्टेशन पहुंचने लगी कि अव्यवस्था की स्थिति बन गई। ऐसे में संगम रेलवे स्टेशन को 12 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया। लेकिन उसके बाद भी भीड़ कम न हुई तो 16 फरवरी तक बंद किया गया। रविवार को भीड़ को देखते हुए अब महाकुम्भ तक प्रयागराज संगम स्टेशन से संचालन रोक दिया गया है। स्टेशन परिसर में पुलिस लगी है। यात्रियों का प्रवेश रोक दिया गया है।

हिंदी हिन्...