प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- सोनौटी में बीते गुरुवार को मामूली सड़क हादसे के बाद भीड़ की पिटाई का शिकार हुए भदोही निवासी 32 वर्षीय सद्दाम की रविवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश जताया। भदोही के गोपीगंज निवासी सद्दाम सऊदी अरब में नौकरी करता था। छह माह की छुट्टी पर वह घर आया हुआ था। तीन माह पूर्व ही उसका निकाह झूंसी पटहारी टोला निवासी गुलनाज से हुआ था। गुरुवार को वह अपने साले रिजवान के साथ बाइक से थरवई में एक शादी समारोह से लौट रहा था। सोनौटी के पास उसकी बाइक की टक्कर एक साइकिल सवार से हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। परिजनों के अनुसार, जब सद्दाम और रिजवान साइकिल सवार को उठा रहे थे तभी मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने सद्दाम और रिजवान को बेरहमी से पीटा। इससे सद्दाम बेहोश हो गया। कुछ र...